शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, रोडवेज बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।
अटसलिया के पास हुआ हादसा
यह पूरा मामला जिले के रोजा थाना क्षेत्र का है। जहां, अटसलिया के पास रोडवेज बस और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़प-तड़पकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बस में सवार सवार आधा दर्जन सवारियों को चोटें आई है। आस-पास में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : UP Weather Today : यूपी के लोगों का गर्मी से होगा बुरा हाल, आसमान से बरस रही आग, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बस में सवार चोटिल यात्रियों को भी अस्पताल भेजा गया है। जबकि अन्य यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। पिकअप ड्राइवर की पहचान की जा रही है। शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें