राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान से राजनीति का पारा गरमा गया है। शाह के इस बयान को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान में लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा। 

READ MORE: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: खड़गे ने PM मोदी से कर डाली ये मांग, कहा- ऐसे मंत्री को…

मंत्री शाह ने दिया यह बयान 

दरअसल, सोमवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी।” इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में तकरार पैदा कर दी। उन्होंने कहा, “तुम्हारे समाज की बहन तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”

READ MORE: कर्नल सोफिया मामले में मंत्री ने दी सफाईः बीजेपी बोली- बयान व्यक्तिगत था, कांग्रेस ने कहा-निम्न स्तर की राजनीति

विवाद बढ़ने के बाद 10 बार मांगी माफी

इधर, बयान के बाद विजय शाह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। हालांकि विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। मैं 10 बार माफी मांगता हूं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H