Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी ने राजद का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोटालों के बारे में जानकारी दी गई है. गाने के माध्यम से बताया गया है कि लालू और तेजस्वी ने कौन-कौन सा घोटाला किया हैं.

भोजपुरी में जारी हुआ गाना 

दरअसल, भोजपुर फिल्मों के स्टार और गायक अरविंद अकेला कल्लू का कुछ दिनों पहले एक गाना आया है. गाने का बोल था तोहार मिक्सी हमार मिक्सी, बाटे काला-काला. ठीक इसी के तर्ज पर बिहार बीजेपी ने लालू-तेजस्वी के घोटाले को लेकर गाना बनाया है. गाने के माध्यम से बताया गया है कि ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’. इतना ही नहीं वीडियो में बताया गया है कि लालू और तेजस्वी ने कौन-कौन सा घोटाला किया है.

लालू लूट लेले सारा चारा

गाने के माध्यम से बताया जा रहा है कि लालू यादव के राज में बहुते घोटाला हुआ है. गाने का बोल कुछ इस प्रकार है. ‘घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा… नौकरी के बदले तेजू लूट लेले सारा जमीन, बाप-बेटा के इतिहास बा काला… माला दबाला, लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री… दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला… लालू कईलन चारा घोटाला तेजस्वी कईलन जमीन घोटाला!

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में चलने वाली पहली पिंक बस का रूट तय, पढ़ें पूरी डिटेल…