Biggest Revelation On India-Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। भारत के खिलाफ पाक के ड्रोन अटैक (Drone Attacks) को तुर्की के सैनिक ऑपरेट कर रहे थे। एक सूत्र के मुताबिक, पाकिस्तान में मौजूद तुर्की के सैन्यकर्मी भारत के खिलाफ ड्रोन हमलों में शामिल थे। इस खुलासे ने भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में तुर्की की संलिप्ततता को फिर से उजागर किया है।

शाहिद अफरीदी होंगे पाकिस्तान के अगले PM! पाक सेना के बने ‘पोस्टर बॉयज’, असीम मुनीर की बोलते हैं बोली, जानें इस दावे में क्यों छिपी है भविष्य की सच्चाई

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चली लड़ाई में दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार अलग-अलग हमलों में कुल 350 से अधिक टर्किश ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ था। पाकिस्तान ने भारी मात्रा में तुर्की के दिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया था।

भारत का चीन-तुर्की पर डिजिटल स्ट्राइकः चीन का सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स-शिन्हुआ और तुर्की की TRT वर्ल्ड का ‘एक्स’ अकाउंट सस्पेंड

पाकिस्तान ने कथित तौर पर भारत के खिलाफ टीबी2 ड्रोन्स और YIHA ड्रोन्स का इस्तेमाल किया था। ये ड्रोन्स तुर्की निर्मित थे। माना जाता है कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल लक्ष्य निर्धारण और खुद को नष्ट कर दुश्मन को नुकसान पहुंचाने के लिए जाता है।

शहबाज सरकार ने आतंकियों के लिए खोला खजाना : मसूद के परिवार को मिलेगा 14 करोड़ रुपये का मुआवजा, दोबारा टेरेरिस्ट कैंप स्थापित करने का भी ऐलान

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन भी पूरे तनाव के दौरान पाकिस्तान के साथ खड़े दिखे। भारत के एयरस्ट्राइक में पाकिस्तानी आतंकियों की मौत की खबर आने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, ‘हम इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव मिसाइल हमलों के कारण व्यापक संघर्ष में बदल सकता है। इसके कारण बड़ी संख्या में नागरिक शहीद हो सकते हैं। मैं हमलों में अपनी जान गंवाने वाले हमारे भाइयों के लिए अल्लाह से रहम की प्रार्थना करता हूं, और मैं एक बार फिर पाकिस्तान के भाई जैसे लोगों और पाकिस्तान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। एर्दोगन ने बताया कि इस तनाव के बीच उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तानी वायुसेना का 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचा तबाह, सेटेलाइट तस्वीरें आईं सामने

तुर्किए के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए अपनी पोस्ट में आगे कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के संबंध में अंतरराष्ट्रीय जांच कराने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को सही मानते हैं। कुछ लोग आग में घी डालने का काम कर रहे हैं लेकिन तुर्किए तनाव कम करने और बातचीत के रास्ते खोलने का पक्षधर है। इससे पहले कि मामला हाथ से निकल जाए, हम बातचीत शुरू कराने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

ड्रैगन की चालबाजीः भारत-पाक टेंशन के बीच चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के बदले नाम, भारत बोला- सच नहीं बदलेगा

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इसमें 26 लोग मारे गए और 17 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले के दो आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए जिसमें 1960 का सिंधु जल समझौता रद्द करना भी शामिल था।

BSF जवान के बदले अपने आतंकी शौहर यासीन मलिक को छुड़ाना चाहती थी मुशाल, भारत में फाँसी पर लटकाए जाने का सता रहा है डर

7 मई की रात भारने ने किया था एयर स्ट्राइक

7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक किया था। इसमें कम से कम 100 आतंकी मारे गए थे। आतंकियों के मारे जाने के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और रिहायशी ठिकानों को निशाना बनाया जिससे दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

New CJI BR Gavai: देश के 52वें चीफ जस्टिस बने बीआर गवई, अनुसूचित जाति से बनने वाले देश के दूसरे मुख्य न्यायाधीश, जानें कितने समय का होगा कार्यकाल?

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया ता खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सियाचिन से सर क्रीक तक 36 जगहों पर लगभग 300-400 ड्रोनों के साथ हमले की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है और प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि ड्रोन्स तुर्किए से आए एसिसगार्ड कंपनी के सोंगर ड्रोन हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी लड़ाई शुरू होने से पहले तुर्किए नौसेना का एक युद्धपोत TCC BUKUKADA कराची बंदरगाह पर पहुंचा था. युद्धपोत के कराची पहुंचने से पहले तुर्किए के C-130 एयरक्राफ्ट ने कराची में लैंड किया था। पाकिस्तान की मीडिया में दावा किया गया कि एयरक्राफ्ट में लड़ाकू हथियार हैं. लेकिन तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने उन दावों को खारिज करते हुए कहा कि एयरक्राफ्ट ईंधन भरने के लिए कराची में उतरा था न कि उससे पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई की गई।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m