Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर आज बुधवार (14 मई) को बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने पहली बार अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर भारतीय सेना को मौका मिले, तो वह पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा सकती है. तेजस्वी ने कहा कि, अमेरिका कौन होता है सीजफायर कराने वाला? अगर कोई तीसरा देश हमारे बीच पंचायत करने आएगा, तो यह हमें स्वीकार नहीं.
तीसरे देश का हस्तक्षेप हमें मंजूर नहीं- तेजस्वी
तेजस्वी ने ट्रंप की सीजफायर घोषणा पर कहा कि, आतंकवाद को जड़ से खत्म करना जरूरी है. हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ हैं. लेकिन किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप हमें मंजूर नहीं. हमारी सेना पर हमें पूरा भरोसा है. सेना जो फैसला लेगी, वह हमें मान्य होगा. उन्होंने आगे कहा, इसी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे. अगर मौका मिला, तो सेना पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा देगी.
भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को किया था तबाह
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमले शुरू किए, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस भी तबाह कर दिए.
ट्रंप ने की थी सीजफायर की घोषणा
इस बीच 10 मई को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की, जिससे भारतीयों में नाराजगी देखी गई. लोगों ने सवाल उठाया कि अमेरिका को भारत के मामलों में दखल देने का हक कौन देता है? हालांकि, भारत सरकार और सेना ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के हमलों के जवाब में कार्रवाई को केवल स्थगित किया गया है. यदि पाकिस्तान की ओर से कोई और दुस्साहस हुआ, तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें