Rajasthan News: कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में 8 मई की रात हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चिराग जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया है। चिराग ने तेज रफ्तार कार से 4 बच्चों और एक महिला इंदिरा बाई को कुचलने की कोशिश की थी। घटना के समय बच्चे एक जगह खड़े थे, जबकि इंदिरा बाई अपनी साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में चिराग ने कबूल किया कि उसने पीड़ित परिवार से पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। चिराग, जो पेशे से टैक्सी चालक है, मोहल्ले का ही निवासी है। पुलिस ने उसकी कार जब्त कर ली है और कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।
घटना के बाद 9 मई को हेमंत राठौड़ ने अनंतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सभी घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को लिखा पत्र: वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने की मांग, कहा- 600 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए
- जब ट्रैफिक जाम में फंसे वित्त मंत्री OP चौधरी, तब कार्यकर्ता की एक्टिवा पर बैठकर पहुंचे अपने बंगले
- मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया Video, हाथ जोड़कर बोले- कर्नल सोफिया कुरैशी ने…
- इंटरेक्टिव सेशन में शामिल हुए CM डॉ. मोहन, 7935 करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव, कहा- MP में उद्योगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध
- आईटीडीए को मजबूत करने पर धामी सरकार का फोकस, मुख्य सचिव आनंंद बर्द्धन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश