Rajasthan News: कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में 8 मई की रात हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चिराग जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया है। चिराग ने तेज रफ्तार कार से 4 बच्चों और एक महिला इंदिरा बाई को कुचलने की कोशिश की थी। घटना के समय बच्चे एक जगह खड़े थे, जबकि इंदिरा बाई अपनी साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में चिराग ने कबूल किया कि उसने पीड़ित परिवार से पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। चिराग, जो पेशे से टैक्सी चालक है, मोहल्ले का ही निवासी है। पुलिस ने उसकी कार जब्त कर ली है और कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।
घटना के बाद 9 मई को हेमंत राठौड़ ने अनंतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सभी घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’
- IND vs WI 2nd Test: भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से की क्लीन स्वीप, दिल्ली में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक