Rajasthan News: कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में 8 मई की रात हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चिराग जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया है। चिराग ने तेज रफ्तार कार से 4 बच्चों और एक महिला इंदिरा बाई को कुचलने की कोशिश की थी। घटना के समय बच्चे एक जगह खड़े थे, जबकि इंदिरा बाई अपनी साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में चिराग ने कबूल किया कि उसने पीड़ित परिवार से पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। चिराग, जो पेशे से टैक्सी चालक है, मोहल्ले का ही निवासी है। पुलिस ने उसकी कार जब्त कर ली है और कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।
घटना के बाद 9 मई को हेमंत राठौड़ ने अनंतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सभी घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- 4 ट्रिलियन डॉलर के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी बनी Nvidia, अब Microsoft और Apple से भी बड़ी, जानें क्या है इसका मतलब…
- बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष की बनेगी नई टीम: मंत्री, सांसद और विधायक होंगे कार्यकारिणी से बाहर
- Google ने भारत में लॉन्च किया टेक्स्ट, वॉइस और इमेज सपोर्ट के साथ AI-संचालित सर्च
- Rajasthan News: CBI रेड: जोधपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर के घर 7 घंटे की छापेमारी, अकूत संपत्ति का खुलासा
- Rajasthan Weather Update: मानसून की रफ्तार तेज, पूर्वी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से एक्टिव होगा सिस्टम