मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर और पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण करने की स्वीकृति दी है. सीएम धामी ने इससे पहले मसूरी स्थित शहीद स्थल पर शेड के निर्माण किए जाने की घोषणा को मसूरी शहीद स्मारक समिति द्वारा किए गए अनुरोध पर संशोधित करते हुए मसूरी शहीद स्थल से लगी भूमि पर उत्तराखण्ड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनाने की स्वीकृति दी थी.

इसे भी पढ़ें : Haridwar Corridor : विकास कार्यों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आस्था से जुड़े क्षेत्रों और उनके मूल स्वरूप से ना हो छेड़छाड़- सीएस

मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 95.84 लाख रुपये और गांधी इण्टर कालेज पनुआनौला में 04 कक्षों के निर्माण के लिए 99.95 लाख रुपये की स्वीकृति दी है.