नई दिल्ली। भारत से पठखनी खाने के बाद लंबी-लंबी फेंकने वाला पाकिस्तान अब अपनी हार का जिम्मेदार Google Maps को ठहरा रहा है। उसे शक है कि इंडियन एयरफोर्स ने गूगल मैप्स का सहारा लेकर पाकिस्तान के 11 एयर बेस और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तबाह और बर्बाद हो चुके पाकिस्तानियों के मन में अब तरह-तरह के विचार आने लगे हैं।
पाकिस्तानी आर्मी अंदर ही अंदर इस तबाही का ठीकरा Google Maps पर फोड़ भी रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भारत की इस कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान अब चीन की तरह अपने देश में भी Google पर बैन लगा सकता है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा।
‘बड़ा संकट खड़ा हो गया है, सिंधु जल समझौते पर फिर से विचार करें’ : भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, लिखी चिट्ठी
ऑपरेशन सिंदूर में Google Maps की अहम भूमिका
बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर में Google Maps की भूमिका काफी अहम रहा। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय वायु सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और बाद में 9-10 मई को पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेस नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद को तबाह कर दिया।
Google Maps और ऑपरेशन सिंदूरभारतीय वायु सेना ने इन एयरबेस की सटीक लोकेशन और लेआउट की जानकारी Google Maps और अन्य ओपन-सोर्स मैपिंग टूल्स से प्राप्त की।
‘मोदी ने सबकुछ हासिल कर लिया’ : पाकिस्तानी पत्रकार ने अपनी ही सरकार की खोली पोल, पूछा – उन्होंने आपके 50 बंदे मार दिए, क्या ये है हमारी जीत?
क्या गूगल मैप्स पर निर्भर होते हैं सैन्य अभियान ?
हालांकि, यह ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि सैन्य अभियान केवल Google Maps पर निर्भर नहीं होते। भारतीय वायु सेना ने राफेल जेट्स, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और SCALP क्रूज मिसाइल जैसे उन्नत हथियारों का उपयोग किया, जो स्वयं सटीक टारगेटिंग सिस्टम से लैस हैं। Google Maps हो सकता है कि प्रारंभिक खुफिया जानकारी और रणनीतिक योजना में सहायता प्रदान की हो, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में ड्रोन, सैटेलाइट और स्वदेशी तकनीकों की भूमिका भी उतनी ही अहम थी।
पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका था, क्योंकि उनकी वायु रक्षा प्रणाली, जिसमें चीनी HQ-9 सिस्टम शामिल था, भारतीय हमलों को रोकने में नाकाम रही। लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करने और भोलारी एयरबेस पर 50 से अधिक सैन्यकर्मियों की मौत ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंचाया।
जेल में भी इमरान खान को सता रहा भारत का डर, बोले- ‘मोदी अभी भी गुस्से में, किसी भी व्यक्त कर सकते हैं हमला’
क्या पाकिस्तान Google को बैन करेगा?
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद Google सर्च में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मतलब भारत का हमला जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि पाकिस्तानी नागरिक और सेना दोनों इस हमले के प्रभाव को समझने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान, चीन की तरह Google और इसके उत्पादों विशेष रूप से Google Maps पर प्रतिबंध लगा सकता है। चीन ने 2010 में Google को बैन कर दिया था, मुख्य रूप से सेंसरशिप और डेटा गोपनीयता के मुद्दों पर। पाकिस्तान में भी सैन्य ठिकानों की सटीक जानकारी लीक होने की चिंता बढ़ सकती है, खासकर जब भारत जैसे प्रतिद्वंद्वी देश इसका उपयोग कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें