Bihar News: बिहार में कहीं बारिश देखने को मिल रही है, तो कहीं पसीने से लोग परेशान है. उमस भरी गर्मी का सितम राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में उमस की वजह से गर्मी से बुरा हाल है. दूसरी ओर उत्तर पूर्वी बिहार का मौसम बारिश वाला देखने को मिल रहा है. इसका कारण ‘काल वैशाखी’ है. 

वर्षा होने की संभावना


07 जिलों में आंशिक बादल, मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा शेष सभी 31 जिलों में उमस भरी गर्मी का सितम आज भी देखने को मिलने की संभावना है. तेज धूप सुबह से ही देखने को मिल रही है. 17 से 19 मई के दौरान बारिश की गतिविधियां पूरे बिहार में देखने को मिल सकती है.

आज का मौसम

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इन जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा बारिश होने की संभावना आज सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी में भी है. शेष सभी जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क और उमस भरी गर्मी वाला बनेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज पटना आएंगे राहुल गांधी, आज राजद कार्यालय में होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…