Rajasthan News: राजस्थान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप नए सत्र से पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी चल रही है। ऐसे में यह विचार किया जा रहा है कि भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को छात्रों तक पहुँचाया जाए।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्या कहा?
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि फिलहाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूली सिलेबस में शामिल करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और यह एक संवेदनशील व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। ऐसे विषय पर तात्कालिक निर्णय लेना जल्दबाजी होगी।
हालांकि उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि छात्रों को भारतीय सेना के शौर्य की जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से चर्चा कर इस विषय को किस रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है, इस पर मंथन किया जाएगा।
डिप्टी सीएम पीसी बैरवा की राय कुछ अलग
राजस्थान के डिप्टी मुख्यमंत्री पीसी बैरवा ने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, नए सत्र से सिलेबस अपग्रेड किया जा रहा है। ऐसे में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे महत्वपूर्ण विषय को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। विभागीय स्तर पर विशेषज्ञ समिति के साथ इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा और जरूरत महसूस होने पर इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
शिक्षा बोर्ड की भूमिका
राजस्थान शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पाठ्यक्रम में किसी भी विषय को शामिल करने का कार्य पाठ्यक्रम समिति की अनुशंसा पर ही होता है। उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिश के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’
- IND vs WI 2nd Test: भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से की क्लीन स्वीप, दिल्ली में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक