Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां रूपवास नगर पालिका में कार्यरत एक रोजगार सहायक को महिला कर्मचारी को अश्लील वीडियो और संदेश भेजने के आरोप में लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। आरोपी की चप्पलों से पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है मामला?
रूपवास नगर पालिका में मेट के पद पर कार्यरत एक युवती को रात करीब 10 बजे नगर पालिका के संविदा पर कार्यरत रोजगार सहायक दिनेश चंद द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज भेजे गए। युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद बुधवार को परिजन नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
कार्यालय में चप्पलों से पीटा गया
घटना के दौरान दो महिलाओं ने दिनेश चंद को सबके सामने चप्पलों से पीटा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। युवती के भाई ने बताया कि उसने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज और वीडियो भी दिखाए।
पुलिस की कार्रवाई
रूपवास थानाधिकारी पन्ना लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नगर पालिका में विवाद हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि रोजगार सहायक दिनेश चंद का विवाद महिला से हुआ था। हालांकि, पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए प्रारंभिक पूछताछ के बाद दिनेश चंद को छोड़ दिया गया।
नगर पालिका ने की कार्रवाई
रूपवास नगर पालिका के ईओ (कार्यकारी अधिकारी) योगेश पिप्पल ने जानकारी दी कि आरोपी दिनेश चंद संविदा पर कार्यरत था। जब यह मामला सामने आया तो उसे तत्काल प्रभाव से भरतपुर नगर निगम के लिए रिलीव कर दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- अगर आपको भी है Pets को अपने साथ सुलाने की आदत, तो अभी बदलें नहीं तो होंगे ये नुकसान …
- Bastar News Update : लगभग 10 हजार नए किसान बेचेंगे धान… दंतेवाड़ा की बेटियों का NIT नागालैंड और प्रतिष्ठित कॉलेजों में चयन… एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग… प्राकृतिक आपदा राहत में वसूली… पढ़ें और भी खबरें
- Bareilly Violence: तौकीर रजा की आज कोर्ट में होगी पेशी, बरेली बवाल समेत दर्ज हैं 10 केस
- बड़ी खबरः SDOP पूजा पांडे गिरफ्तार, सिवनी हवाला मनी लूट मामले में गिरी गाज
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’