शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज 15 मई (गुरुवार) को सीधी जिले की तहसील गोपदबनास से लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई माह की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सीधी के धोहनी में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

READ MORE: 15 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे। लाडली बहनों को मिलने वाली यह 24वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाडली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है।

बेंगलुरु से मिले 7935 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बेंगलुरु में हुए रोड-शो के इंटरेक्टिव सेशन में शामिल हुए। सेशन में विभिन्न निवेशकों से चर्चा हुई। इस दौरान निवेशकों से 7935 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 18 हजार 975 नए रोजगार सृजित होंगे। वहीं सेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी और निवेशक मध्यप्रदेश आएं और उद्योग को बढ़ावा दें। आज मेड इन इंडिया का जमाना है। मध्यप्रदेश सरकार ने नई उद्योग केंद्रित नीतियां लागू की हैं। सभी जिलों में उद्योग प्रकोष्ठ खोले गए हैं। इंडस्ट्री शुरू करने के लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम लागू है। निवेशकों के लिए मुख्यमंत्री सहजता से उपलब्ध है। राज्य में पर्याप्त लैंड बैंक, पानी और बिजली उपलब्ध है। राज्य सरकार ने उद्योगपतियों को सब्सिडी के बैकलॉग का एक-एक रुपया लौटाया है। सरकार बड़े उद्योगों के साथ छोटे निवेशकों को भी प्रोत्साहन दे रही है।

 ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी आज तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस यात्रा के जरिए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां बताई जाएगी। भोपाल में तिरंगा यात्रा को लेकर खास आयोजन होगा। तिरंगा यात्रा में सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता आज यात्रा में शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा में शासकीय, अशासकीय संस्थानों के शिक्षक भी शामिल होंगे। यह यात्रा शाम 5 बजे निकाली जाएगी, जो रोशनपुरा चौराहा से प्रारंभ होकर एमवीएम चौराहा पर समाप्त होगी। 

सीएम डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम 

  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा और सीधी जिले के दौरे पर 
  • लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रूपये करेंगे अंतरित 
  • प्रातः 10 बजे भोपाल से सिरमौर विधानसभा रीवा के दिव्यगंवा रवाना 
  • सुबह 11.30 बजे दिव्यगंवा वि.स.सिरमौर में शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय दिव्यगंवा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 
  • दोपहर 12.35 बजे दिव्यगंवा से सीधी विधानसभा के सीधी खुर्द तहसील गोपदबनास रवाना 
  • दोपहर 12.55 बजे सीधी खुर्द – गोपदबनास में स्थानीय कार्यक्रम 
  • लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की 24वीं किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित करेंगे 
  • 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित करेंगे 
  • 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे 
  • विभिन्न योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे 
  • दोपहर 2.50 बजे नगर परिषद मझौली (धौहनी जिला सीधी) में  विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन 
  • शाम 5.25 बजे भोपाल आगमन 
  • शाम 5.40 बजे रोशनपुरा चौराहा से शुरु होने वाली तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H