लखनऊ। यूपी कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में चीन और तुर्की के कपड़ों का बहिष्कार किया जाएगा। व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कारोबारियों को चीन और तुर्की के कपड़ों का बहिष्कार करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाले देशों का हमारे यहां बहिष्कार होना चाहिए।

चीन और तुर्की के कपड़ों का करे बहिष्कार

यूपी कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसे देशों के उत्पादों का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए। भारतीय बाजारों से पैसा कमाने वाला तुर्की और चीन हमें ही आंख दिखा रहा है। प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर मांग करेगा कि चीन, तुर्किए से चल रहे कारोबार पर रोक लगाई जाए। बता दें कि भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की, चीन और अजरबैजान ने पाक का समर्थन किया था।

READ MORE : योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज : 1 दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, शिक्षामित्रों को मिल सकता है तोहफा

बता दें कि तुर्की से भारत इनऑर्गेनिक केमिकल, होम फर्निशिंग सामान, सिल्क, मिनरल फ्यूल एवं ऑयल फाइबर्स, नेचुरल एवं महंगे पर्ल, काॅटन और आयर से लेकर प्लास्टरिंग उत्पाद का आयात करता है। भारत से तुर्की को लियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सभी तरह के केमिकल, यार्न, दवाइयां निर्यात किया जाता है। जबकि चीन से भारत में आयात किए जाने वाले मुख्य सामानों में इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी, कार्बनिक रसायन, प्लास्टिक, चिकित्सा उपकरण और इस्पात शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें