पटियाला जिले (Patiala Land Dispute) के गांव बठोई कलां में कल तनाव की स्थिति देखने को मिली। यहां राजस्व विभाग के अधिकारी बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन किसान ने इकट्ठा होकर इसका जोरदार विरोध किया।
जानकारी है कि गांव बठोई कलां में 210 लोगों के पास 4816 कनाल 7 मरला जमीन का कब्जा है। न्यायालय ने प्रशासन को इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए हैं।
किसान और पुलिस के बीच के हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में यहां पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण को लेकर काफी चिंतित नजर आए और एक जुट होकर इसका विरोध किया। किसानों ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। किसानों का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर प्रशासन को इस जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।
इस अवसर पर विभिन्न किसान संगठनों व किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ तीखे संघर्ष का एलान किया। किसान संगठनों के गुस्से के चलते प्रशासन जब्ती वारंटों की तामील करवाने के लिए बातचीत के जरिए समाधान चाह रहा है।

किसान का कहना है कि हमारे बुजुर्ग और हम लोग लंबे समय से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। न्यायालय ने कब्जाधारी किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया है, लेकिन प्रशासन के अधिकारी बिना किसी नोटिस के कब्जा लेने पहुंच गए, जोकि किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है।
- Bihar News: एक दिवसीय दौरे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे पटना, बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात
- पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई, रजिस्ट्री क्लर्क 3 घंटे में निलंबित
- कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा में शामिल होने रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कुछ ही देर में सभा को करेंगे संबोधित…
- Jio-BlackRock का धमाका: 3 दिन में जुटाए ₹17,800 करोड़, बनी देश की टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनी
- अब काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये चीज, मंदिर न्यास ने लिया निर्णय