हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां, कासिमपुर के हरदलमऊ के पास एक डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा काफी दर्दनाक था और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
6 लोगों की घटनास्थल पर मौत
यह पूरा मामला जिले के कासिमपुर के हरदलमऊ के पास का है। जहां, तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की तड़प-तड़पकर घटनास्थल में ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : ‘वो चीखती रही लेकिन दरिंदों ने…’ मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप, इतने में मन नहीं भरा तो…
घायलों की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। बाकी घायल लोगों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को सीएचसी संडीला भेज दिया है, और शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए थे।
READ MORE : सड़क पर मौत का तांडव : बारातियों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना ‘अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं’, मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें