भारत-पाक तनाव (India Pakistan Tension) के बीच माहौल बिगाड़ने में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की भूमिका की जांच शुरू हो गई है. पाकिस्तान से तनाव के बाद इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पीएफआई पर साजिश रचने का शक है. प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के कुछ पूर्व पदाधिकारियों की भूमिका की छानबीन की जा रही है. PFI के कई सक्रिय सदस्यों की इंटरनेट पर गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है.

डीजीपी मुख्यालय स्थित साइबर क्राईम सेल भ्रामक पोस्ट प्रसारित करने की छानबीन कर रही है. पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 40 अकाउंट बंद किए थे. भारत पाकिस्तान तनाव से संबंधित भ्रामक पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले 25 से 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : विजिलेंस के रेडार में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों की संपत्तियां, LDA से मांगा ब्योरा, रिकॉर्ड जमा करने के लिए दी इतने दिन की मोहलत
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पुलिस की सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. देशविरोधी पोस्ट करने वालों पर सख्ती कार्रवाई हो रही है. आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. राजधानी लखनऊ के अलावा बरेली, लखीमपुर, गोरखपुर में भी पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.
एक्शन मोड पर स्पेशल टीम
अब तक 18 से ज्यादा जिलों से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करके अकाउंट डिलीट कर भाग चुके लोगों की भी तलाश जारी है. डीजीपी के निर्देश पर स्पेशल टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें