भारत पाकिस्तान में भले ही युद्ध विराम हो गया है लेकिन इसके बाद भी अब भी वहां तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है जो पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए जिले हैं। सभी जिलों में स्थितियों को सामान्य करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ ड्रोन मूवमेंट और हलचल को देखते हुए यहां पर एहतियात के तौर पर स्कूल बंद किए गए हैं।

गुरदासपुर जिले के डीसी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों के 4 स्कूलों को 20 मई तक बंद करने का आदेश दिया है। गांव जोड़ा, सकरी, रामपुर और ठाकुरपुर में स्कूल बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन स्कूलों में 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। इनमें दो स्कूल डेरा बाबा नानक और दो स्कूल दीनानगर के हैं।
जानकारी के अनुसार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए, यही कारण है कि इन स्कूलों में ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराई जाएगी।
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया
- नेपाल में तनाव के बीच उत्तराखंड में कर्फ्यू, सीमांत जिलों में प्रशासन अलर्ट, बंद की गई आवाजाही
- इंद्रावती भवन में धूमधाम से तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन, महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- ग्वालियर में हिट एंड रन: कार ने सड़क पर मचाया कोहराम, हादसे में ट्रैफिक जवान समेत 6 से अधिक लोग घायल