फिरोज अहमद, दरभंगा। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुरुवार (15 मई) को बिहार के दरभंगा जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां राहुल गांधी ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पहले दरभंगा जिला प्रशासन ने उन्हें छात्रावास से लगभग दो तीन किलोमीटर पहले रोक दिया था और दरभंगा टाउन हाल में कार्यक्रम करने के लिए चलने का गुजारिश किया, जहां संवाद कार्यक्रम करने कि अनुमति मिली थी.

संवाद कब से अपराध हो गया?

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रखा था. जिसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर अंबेडकर कल्याण छात्रावास पहुंच गए. जहां, अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि, बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. संवाद कब से अपराध हो गया?

छात्रों के बीच लहराई अंबेडकर की तस्वीर

बता दें कि जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया. राहुल गांधी का संबोधन बहुत जल्द खत्म हो गया.
राहुल गांधी ने छात्रों के बीच अंबेडकर की तस्वीर भी अपने हाथ में लहराई. राहुल कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट रुके.

90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, ’24 घंटे अत्याचार हो रहा है. आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहा है. आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है. सही तरीके से जातीय जनगणना होना चाहिए.’ निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान मे आरक्षण लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि, ’90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है. सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो, डॉक्टर में आपके कितने लोग..जीरो, एजुकेशन सिस्टम में आपके कितने लोग जीरो.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में पोस्टर वार जारी, राजद ने पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर शहीदों के अपमान करने का लगाया आरोप