कुंदन कुमार/पटना: राहुल गांधी के बिहार आने पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव का समय है. सभी लोग आएंगे-जाएंगे. इस पर कोई नोटिस लेने की जरूरत नहीं है. दरभंगा प्रशासन के द्वारा राहुल गांधी को जगह नहीं देने पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है. 

‘देश का अपमान है’

सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मंत्री के द्वारा किए गए टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी है और इस तरह की टिप्पणी के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए. कोई भी बोले यह ठीक नहीं है. एक तरह से देश का अपमान है. कार्रवाई की जानी चाहिए. 

‘कोई भी तिरंगा यात्रा निकाल सकता है’

आर्मी के सम्मान में बीजेपी के झंडा यात्रा के साथ-साथ कांग्रेस भी झंडा यात्रा निकालेंगी. इसपर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई भी तिरंगा यात्रा निकाल सकता है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस पार्टी के लोग इसे मुद्दा बनाना चाहते है, यह गलत है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: संजय झा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘राहुल गांधी जानबूझकर हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं’