पंजाब में इन दिनों गर्मी चरम पर है। धूप और गर्मी के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है। इन सभी के बीच में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश होने की संभावना जताई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

पंजाब के जिलों की अगर बात करें तो सबसे
बठिंडा में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ है। शहर का पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है।

जल्दी बरसेगी फुहार

मौसम विभाग की मानें तो कल से गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। इस महीने में गर्मी का प्रकोप कम हो सकता है एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। मई के महीने में जहां गर्मी का प्रकोप तेज होता है वहां लगातार बारिश और तेज हवाएं गर्मी से राहत देने में मदद कर रही हैं।