Share Market Closing: गुरुवार, 15 मई को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1.48% यानी 1200 अंक चढ़कर 82,531 के स्तर पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में इसने 1,769 अंकों की रिकवरी की, जो निवेशकों के लिए राहत भरी रही.
निफ्टी भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 1.6% यानी 395 अंक उछलकर 25,062 पर पहुंचा. कारोबार के दौरान इसमें 568 अंकों की जबरदस्त रिकवरी देखी गई. गौरतलब है कि निफ्टी ने 17 अक्टूबर के बाद पहली बार 25,100 का स्तर पार किया है.
Also Read This: भारत में iphone होगा महंगा! डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से कहा- भारत में बंद करो एपल प्रोडक्ट का प्रोडक्शन, इंडिया अपना ख्याल खुद रख लेगा

सेंसेक्स और निफ्टी में चौतरफा तेजी (Share Market Closing)
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए. टाटा मोटर्स ने 4.16 परसेंट की तेजी के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. HCL टेक 3.37 परसेंट, जोमैटो 2.22 परसेंट, अडाणी पोर्ट्स 2.19 परसेंट और एशियन पेंट्स 2.07 परसेंट की बढ़त के साथ क्लोज हुए. केवल इंडसइंड बैंक में मामूली गिरावट देखी गई.
निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में बढ़त रही. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 1.92% की बढ़त के साथ टॉप पर रहे, जबकि मेटल 1.74%, मीडिया 1.59% और IT इंडेक्स 1.16% ऊपर बंद हुए.
तेजी की दो मुख्य वजहें (Share Market Closing)
Decreasing inflation: अप्रैल में खुदरा महंगाई (Retail inflation) दर घटकर 3.16% पर आ गई, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर है. इससे निवेशकों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक (Retail inflation) भविष्य में ब्याज दरों में (interest rates in future) कटौती कर सकता है.
Also Read This: कम हुई होम लोन की ब्याज दरें, बैंकिंग शेयरों में दिखी रफ्तार, जानिए पूरा हाल…
वैश्विक संकेत मिले-जुले (Share Market Closing)
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. जापान का निक्केई 373 अंक गिरकर 37,756 पर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 20 अंकों की गिरावट के साथ 2,621 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग 187 अंक टूटा और 23,453 पर रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट 23 अंकों की गिरावट के साथ 3,381 पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजारों में मिश्रित रुख रहा. 14 मई को डाउ जोन्स 90 अंक टूटकर 42,051 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 137 अंकों की तेजी के साथ 19,146.81 पर पहुंच गया.
मुनाफे में उछाल: सैजिलिटी इंडिया का तिमाही लाभ 127% बढ़ा
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी को ₹182 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹80 करोड़ की तुलना में 127% अधिक है.
ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी साल-दर-साल 22% की वृद्धि के साथ ₹1,568 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,283 करोड़ था.
Also Read This: Investment Tips: इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, निवेश से पहले जान लें कौन हैं चर्चा में…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें