Rajasthan News: राजधानी के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पांचवीं बार है जब स्टेडियम को लेकर ऐसी धमकी मिली है। इस बार भेजे गए ईमेल में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष को जान से मारने की भी धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हो गई हैं। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

VPN के जरिए भेजे जाने की आशंका
साइबर सेल की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल जर्मनी, नीदरलैंड्स और अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। हालांकि, अधिकारियों को आशंका है कि ईमेल VPN के माध्यम से भेजे गए हैं, जिससे भेजने वालों की असली पहचान और लोकेशन छिपाई जा रही है। यही कारण है कि अब तक धमकी देने वालों की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।
फॉरेंसिक जांच और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जारी
पुलिस द्वारा सभी संदिग्ध ईमेल और उपयोग किए गए डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। इसके अलावा इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सक्रिय हैं और अंतरराष्ट्रीय साइबर एजेंसियों से संपर्क कर रही हैं ताकि धमकी के पीछे छिपे तत्वों तक पहुंचा जा सके।
अफवाहों से बचें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें
प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र आए तो तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय