Rajasthan News: राजधानी के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पांचवीं बार है जब स्टेडियम को लेकर ऐसी धमकी मिली है। इस बार भेजे गए ईमेल में राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष को जान से मारने की भी धमकी दी गई है।
धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हो गई हैं। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

VPN के जरिए भेजे जाने की आशंका
साइबर सेल की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल जर्मनी, नीदरलैंड्स और अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। हालांकि, अधिकारियों को आशंका है कि ईमेल VPN के माध्यम से भेजे गए हैं, जिससे भेजने वालों की असली पहचान और लोकेशन छिपाई जा रही है। यही कारण है कि अब तक धमकी देने वालों की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।
फॉरेंसिक जांच और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जारी
पुलिस द्वारा सभी संदिग्ध ईमेल और उपयोग किए गए डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। इसके अलावा इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सक्रिय हैं और अंतरराष्ट्रीय साइबर एजेंसियों से संपर्क कर रही हैं ताकि धमकी के पीछे छिपे तत्वों तक पहुंचा जा सके।
अफवाहों से बचें, संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें
प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र आए तो तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पढ़ें ये खबरें
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


