पिछले दिन लुधियाना में वकीलों और कोर्ट स्टाफ के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में 150 से 80 वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसके विरोध स्वरुप जालंधर में वकीलों ने आज काम बंद रखा है।
इसके चलते कोई भी वकील आज अदालत में पेश नहीं हुआ है। इतना ही नहीं कल भी कचहरी को बंद किए जाने की बात सामने आई है।

वकीलों पर दर्ज हुए झूठे पर्चे
बार एसोसिएशन के एडवोकेड राजकुमार भल्ला ने कहा कि वकीलो खिलाफ झूठे पर्चे दाखिल किए हैं यह गलत है। वकील लोगों को कोर्ट में इंसाफ दिलाते हैं, लेकिन अब उनके साथ अन्याय हो रहा है। इसके रोष में आज वकीलों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है।उन्होंने कहा कि यह घटना लुधियाना के वकीलों के साथ हुई है। इसी के चलते लुधियाना बार एसोसिएशन ने पंजाब बंद का आह्वान किया है। इसके समर्थन मं जालंधर बार एसोसिएशन भी लुधियाना बार एसोसिएशन के साथ खड़ी है।
लुधियाना के वकीलों की कॉल पर आज जालंधर की कचहरी भी बंद कर दी गई है। यदि लुधियाना बार एसोसिएशन ने कल भी बंद की कॉल दी तो कल भी कचहरी बंद रखी जाएगी।
- हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला: जमीन विवाद में घायल की मौत के मामले में आरोपी दोषमुक्त, 18 साल पहले हुई थी 10 साल की सजा
- जनसुनवाई में बीजेपी नेता का हंगामा! आवेदनों पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, कलेक्टर ने जांच की कही बात
- 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : वित्तीय और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने पर हुई चर्चा
- किशोर को दी गई 10 साल की सजा को हाईकोर्ट ने बताया दोषपूर्ण, तत्काल रिहा करने का दिया आदेश
- MP में खाद पर विवाद: मंडला में पकड़ाई नकली डीएपी, बुधनी अनूपपुर में यूरिया की दिक्कत