UP के गाजियाबाद में युवती ने गैंगरेप की FIR कराई. मगर CCTV कैमरे ने इस घटना की पोल खोल दी. जो लड़की अब तक पीड़िता थी, अब राज खुलने के बाद सलाखों के पीछे पहुंच गई.
दरअसल, लड़की रेप केस के बहाने ब्लैकमेल करके मोटी धनराशि वसूलना चाहती थी. इससे पहले उस पर 13 केस दर्ज हैं. जिसमें वह लड़कों को फंसाकर लाखों रूपए वसूल चुकी थी.
गाज़ियाबाद के मधुबन बापूधाम में पायल नाम की लड़की ने CA विनीत गर्ग नाम के शख्स पर गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था. उसने कहा था कि “मुझे नशीला पदार्थ खिलाया, मेरी अश्लील वीडियो बनाई, और फिर दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी में गैंगरेप किया गया.” लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरा मामला फिल्मी स्क्रिप्ट तरह नकली निकला.
सीसीटीवी में महिला अकेले ढाबे पर जाती और अकेली ही वापस आती दिखी. यहां तक की महिला और महिला द्वारा आरोप लगाए जा रहे व्यक्ति की सी डी आर में मोबाइल लोकेशन में आरोपी और महिला अलग-अलग जगह थे.
महिला पर पहले से दर्ज हैं 14 केस
पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो असली ट्विस्ट सामने आया. आरोप लगाने वाली महिला पर पहले से ब्लैक मेल, गैंगस्टर और ठगी के 14 केस दर्ज हैं. यानी ये पहला झूठा केस नहीं था ये तो उसका पुराना धंधा निकला. पुलिस ने अब साजिश रचने वाली आरोपी महिला को झूठी कहानी गढ़ने, झूठे सबूत बनाने और पैसे वसूलने की साजिश में गिरफ्तार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें