चंडीगढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिसूचना के बाद राज्य चुनाव आयोग ने 60 सरपंचों और 1600 पंचों के खाली पड़े पदों पर चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने सभी जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि मतदाता सूची को अपडेट किया जाए। साथ ही बताया है कि 31 मई तक योग्य लोग अपना वोट बनवा सकेंगे।
आयोग की तरफ से इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।आयोग के अनुसार इसमें सरपंचों और पंचों के उन पदों को शामिल किया गया है, जिनके 15 अक्तूबर 2024 को चुनाव नहीं हो पाए थे। साथ ही जो पद खाली हो गए थे, उनका चुनाव कराने का भी फैसला लिया गया है। मतदाता सूची का संशोधन उन वार्डों या ग्राम पंचायतों में कराने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पद खाली पड़े हैं।

आयोग की तरफ से 19 से 21 मई को मतदाता सूची में संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वोट बनवाने या किसी भी तरह का संशोधन कराने के लिए आयोग की वेबसाइट sec.punjab.gov.in से फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.
- मंत्री लेशी सिंह ने सीओ लगाई फटकार, कहा-घूस मांगकर सरकार की बदनामी कर रहे हैं आप, डीएम से सस्पेंड करवाने की कही बात
- कड़ाके की ठंड में पार्षदों का जल सत्याग्रहः पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे, ये हैं उनकी मांगे
- Lionel Messi India GOAT Tour 2025: मुंबई में आज एक्शन से भरपूर रहेगा मेसी का दिन, सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच से लेकर चैरिटी फैशन शो तक, जानिए क्या-क्या होगा खास
- पटन देवी मंदिर में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किए दर्शन, राज्य की सुख-समृद्धि के लिए माता रानी से की प्रार्थना
- भुलत्थ हलके में बाहरी जिलों की पुलिस तैनात करवाए राज्य चुनाव आयोग : खैरा



