The Daily Telegraph Fraud In Pakistan: भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से मुंह की खाए पाकिस्तान अब नए-नए दावे करने में जुटा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से लेकर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) तक लगातार फर्जी दावे कर रहे हैं। विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा कि टेलीग्राफ अखबार ने पाकिस्तानी एयरफोर्स (pakistan air force) का लोहा माना है और उसे आसमान का Undisputed King बताया है। हालांकि विदेश मंत्री इशाक डार के दावे की पाकिस्तान की मीडिया ने ही हवा निकाल दी है। वहीं द डेली टेलीग्राफ ने भी कहा है कि ऐसा कोई लेख उसने नहीं छापा है।

‘अबकी बार जवाब बहुत क्रूर होगा,’ पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी

दरअसल डार ने ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ की एक फेक AI तस्वीर का हवाला देकर पाकिस्तानी एयरफोर्स की तारीफ के पुलिंदे बांधे थे। हालांकि पाकिस्तान के ही अखबार द डॉन (The Don) ने उनके इस दावे का फैक्ट चेक कर इसे सरासर फर्जी बताया।

कश्मीर विवाद में चीन की एंट्री, PoK बचाने के लिए पाकिस्तान ने खेला बड़ा दांव

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने टेलीग्राफ की इस फेक तस्वीर को शेयर किया। टेलीग्राफ अखबार के इस पेज को एआई का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। ब्रिटेन के अखबार के डिजाइन और शैली में ही इस फेक पेज को तैयार किया गया था। लेकिन डॉन ने भी अपने फैक्ट चेक में अखबार के इस फेक पेज की कई अशुद्धियों को उजागर किया है।

1…2…3…4… ब्रह्मोस मिसाइलों ने उड़ाया था पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस, AWACS भी तबाह, पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का खुलासा

बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक तस्वीर में दावा किया गया है कि यह यूके के अखबार द डेली टेलीग्राफ के पहले पन्ने की है, जिसमें शीर्षक है: “पाकिस्तान वायु सेना: आसमान का निर्विवाद राजा” इस फर्जी अखबार पर 10 मई 2025 की तिथि अंकित है।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ दिखावा,’ कांग्रेस विधायक ने सरकार और सेना से मांगे सबूत

फर्जीवाड़ा सामने आते ही साधी चुप्पी

पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने इस अखबार का हवाला देते हुए पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि ये हम नहीं कह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया कह रहा है। टेलीग्राफ ने लिखा है कि PAF आसमान का बेताज बादशाह है। लेकिन डार के इस झूठ की पोल खुद पाकिस्तानी अखबार डॉन ने खोल दी। इशाक डार ने इस झूठे दावे से यह साबित करने की कोशिश की कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया PAF की ताकत का लोहा मानता है। हालांकि, संसद में खड़े होकर इस तरह के झूठे दावे करने की बात उजागर होने के बाद डार ने अब तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ दिखावा,’ कांग्रेस विधायक ने सरकार और सेना से मांगे सबूत

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7-8 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। पाकिस्तान के इन आतंकी ठिकानों पर भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। बदले की कार्रवाई करने पाकिस्तान ने 7 से 9 मई के बीच कई मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से भारत पर हमला किया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को हवा में ही मार गिराया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया था। कई एयर डिफेंस को भी ध्वस्त कर किया था। अपनी नाकामी छुपाने के लिए पाकिस्तान के हुक्कमरान और वहां की सेना झूठ का सहारा ले रही है। हालांकि सेटेलाइट त्सवीरों ने उसके झूठ और नाकामी का भंडाफोड़ कर दिया।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m