Bihar News: बिहार के बोधगया में एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया है. वह अपनी असली पहचान छुपा कर चोरी छुपे बोधगया के एक मॉनेस्ट्री में रह रहा था. बांग्लादेशी नागरिक बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में भिक्षु बनकर रह रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है.
पुलिस ने की जांच
गिरफ्तार नागरिक की पहचान पवन कांति बरुआ के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे वहीं, अम्मा गांव के समीप स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच की गई.
छुपा कर रह रहा था पहचान
दरअसल, बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन में रहने वाले लोगों की सत्यापन किया गया, इसके बाद एक भिक्षु छुपने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये भिक्षु अपनी असली पहचान छुपा कर रह रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 3 बहनों की आग में दर्दनाक मौत, इलाके में फैली सनसनी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें