Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले का दौरा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा होगा। इस दौरान वे विश्व प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और देशनोक में नव-निर्मित आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही, वे बीकानेर से 20 किलोमीटर दूर पलाना में 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और संभावित रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। पलाना में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इस दौरे की जानकारी साझा की है। बीकानेर का यह दौरा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है और यहां नाल वायुसेना स्टेशन भी स्थित है।
जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पलाना और देशनोक का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और हेलीपैड तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि पलाना में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली और गोगामेडी में दो हाईटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं, जबकि लालगढ़ स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जोधपुर मंडल में देशनोक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- RJD ‘समाजवादी’ नहीं ‘नमाजवादी’: बीजेपी के बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
- बिहार में वक्फ कानून पर सियासत: BJP के बयान पर RJD सांसद का पलटवार, कहा- इस देश में नमाज, पूजा, अरदास भी होगा और चर्च की घंटी भी बजेगी
- Bihar Elections: 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का चिराग ने फिर किया ऐलान, मांझी बोले- 2020 जैसा ही होगा नुकसान
- बारिश में घर की सीलन और फफूंदी की समस्या? ऐसे पाएं छुटकारा
- 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया रेपिस्ट तहसीलदार, चौथी पत्नी बताने वाली महिला ने कराया था रेप का आरोप