राउरकेला : ओडिशा के राउरकेला के पास झारखंड सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान एक दुखद घटना घटी, जहां बिजली गिरने से सीआरपीएफ CRPF के एक जवान की मौत हो गई। घटना कल शाम करीब साढ़े पांच बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगल में हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, सीआरपीएफ की 26 बटालियन के अधिकारी एम प्रोबो सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य जवान सुबीर कुमार मंडल, सुरेश भगत, चंदालाल हांसदा और जिलाबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवानों को तुरंत किरीबुरू के सेल अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल भेज दिया गया।

चारों घायल जवानों की हालत गंभीर बताई गई है और उनका फिलहाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, जब बिजली गिरी, तब सभी जवान सीआरपीएफ सुरक्षा चौकी पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बारिश के कारण त्वरित बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न होने के कारण उन्हें निकालने में समय लगा।
सिंह मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले के रहने वाले थे, जबकि मंडल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि अधिकारी नक्सल विरोधी अभियान के लिए जंगल क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टुकड़ियों का नेतृत्व कर रहे थे।
- केंद्रीय गृहमंत्री के घुसपैठिया कॉरिडर वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- अपने ही सरकार पर लगा रहे आरोप
- अब भोपाल का नाम बदलने की बारीः सांसद आलोक शर्मा बोले- संस्कृति और स्वाभिमान को मिले नई पहचान, पटेल की 150वीं जयंती पर निकलेगी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा
- अमृतपाल सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, तीसरी बार लगाए गए NSA को दी चुनौती
- जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
- ‘बैल’ से लेकर ‘गद्दार’ तक… घाटशिला उपचुनाव के प्रचार में चले शब्दों के बाण, चंपाई के आंसुओं के साथ थमा का प्रचार

