Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 मई को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

बीकानेर और गंगानगर में भीषण गर्मी का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि बीकानेर और गंगानगर जिलों में 20 मई तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू चलने की आशंका है। वहीं, अन्य कई हिस्सों में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच बना रहेगा। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक तेज़ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
कहीं बारिश तो कहीं शुष्क मौसम
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर में बादल गरजे, जबकि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा।
राजधानी जयपुर समेत कई शहर तपे
जयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चूरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर और फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री और बाड़मेर में 44.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज सतही हवाओं के साथ हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। साथ ही, 19 और 20 मई को उत्तरी राजस्थान के कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी का बड़ा एक्शन, संयुक्त निदेशक निलंबित, अफसरों को कहा- दोबारा ऐसी गलती हुई तो…
- आज 5 अगस्त हैः कुछ बहुत बड़ा करने वाली है मोदी सरकार? अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को वापस बुलाया गया, आखिर क्या करने जा रही है?
- उड़ान भरने को बिहार तैयार! इस महीने पूर्णिया को मिल रहा है नया एयरपोर्ट, जल्द ही इन 6 जिलों में खुलेंगे नए हवाई अड्डे
- खिलाड़ियों का सम्मान समारोह: CM डॉ. मोहन यादव शिखर खेल अलंकरण समेत 38वें नेशनल गेम्स पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित, जानिए किन्हें मिलेगा कौन सा पुरस्कार
- CG News: 17 दिनों तक 29 गाड़ियां रद्द, 6 ट्रेनें चलेगी बदले रूट से, 5 रास्ते में ही होगी समाप्त