Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 मई को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

बीकानेर और गंगानगर में भीषण गर्मी का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि बीकानेर और गंगानगर जिलों में 20 मई तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू चलने की आशंका है। वहीं, अन्य कई हिस्सों में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच बना रहेगा। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक तेज़ धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
कहीं बारिश तो कहीं शुष्क मौसम
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर में बादल गरजे, जबकि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा।
राजधानी जयपुर समेत कई शहर तपे
जयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चूरू में 45.6 डिग्री, बीकानेर में 45.2 डिग्री, जैसलमेर और फलोदी में 44.6 डिग्री, पिलानी में 44.5 डिग्री और बाड़मेर में 44.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज सतही हवाओं के साथ हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। साथ ही, 19 और 20 मई को उत्तरी राजस्थान के कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan IAS Transfer News : 62 IAS अधिकारियों का तबादला, वित्त, गृह सचिव बदले गए, देखें जम्बो लिस्ट…
- ‘मौत’ से जरा संभलकर रहना..! गुलदार ने बकरी चरा रही महिला को बनाया शिकार, आसपास के कई गावों में दहशत का माहौल
- Bihar Police: पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंपे थे शव, अब अचानक जीवित आई वापस, सिस्टम की खुली पोल !
- पुलिस ने 48 घंटे में किया लूट की वारदात का खुलासा: पीड़ित का सबसे करीबी दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड, नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
- अंबेडकर मूर्ति विवाद पर कांग्रेस का आंदोलन: कल ग्वालियर में उपवास पर बैठेंगे दिग्गज, दलित बस्तियों में भी जाएंगे नेता