पंजाब के कई जिलों में आने वाले पाँच दिनों तक
मौसम बदलने की सम्भावना जताई जा रही है। गर्मी जहां एक ओर अपने तेवर दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश का माहौल बनता दिखाई दे रहा है। एक बार फिर से पंजाब के कई जिलों में बारिश के साथ हवा चलने की खबर सामने आई है।
मौसम विभाग की माने तो तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बीती शाम कुछ हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के जिलों में बारिश हुई है लेकिन फिर भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली है।

पंजाब में तापमान 45 के पार
मौसम विभाग के अनुसार राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा, हालांकि कल की तुलना में इसमें 0.6°C की गिरावट दर्ज की गई। बठिंडा में सबसे अधिक तापमान 45.5°C दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक रहा। आज पंजाब में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है , इस दौरान मौसम सामान्य रहेगा।
इसके साथ ही कल 18 मई को भी मौसम सामान्य रहेगा। जबकि 19 मई को 12 जिलों में आंधी-बिजली की चेतावनी जारी की गई है। पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही जालंधर के मौसम की बात करे तो आज हल्के बादल छाएंगे।
- ‘विपक्ष के सांसद भी हमारे साथ खड़े’, उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर NDA नेताओं का बड़ा बयान, राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात
- पितृपक्ष में खरीदारी पर नियम, जानिए किन चीजों पर है रोक और किन पर नहीं …
- बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध : बिजली ऑफिस में तालाबंदी कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बिजली चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में निवेश संभावनाओं पर की चर्चा, स्वदेशी और सुशासन पर दिया जोर, इंटरेक्टिव सेशन को किया संबोधित
- आदिवासियों का अनिश्चितकालीन धरना, सरकार के फैसलों पर उठाए सवाल, कहां मांग नहीं मानी तो दे देंगे जान