पंजाब के बटाला से बड़ी खबर सामने आई है। वहां ग्रेनेड मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। लोग डर के कारण एक बार फिर से सहम गए हैं जैसे ही पुलिस टीम को इसकी पता लगा तो वहां के इलाके में टीम जाकर सर्चिंग की है। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
खबर मिली है कि अलोवाल फोकल प्वाइंट स्थित कॉन्ट्रैक्ट शॉप के पास एक ग्रेनेड पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई और उसके बाद ही इलाके को सील कर दिया गया। ग्रेनेड मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां और पुलिस सतर्क हो गई। गनीमत रही कि उक्त ग्रेनेड चला नहीं और उसे पुलिस ने साबुत ही बरामद कर लिया है। ये ग्रेनेड पुलिस ने बटाला के फोकल पॉइंट में स्थित रिम्पल ग्रुप के ठेके की नई ब्रांच के गेट के आगे बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी मनु अगवान और गोपी नवांशहरियां ने ली है। साथ ही एक पोस्ट भी जारी की गई है। हालांकि इस पोस्ट को लेकर अब तक कोई पुष्टी नहीं हुई है और ना ही कोई आधिकारिक बयान पुलिस के तरफ से सामने आया है। मामले की जांच कब पुलिस कर रही है।
- RBI Annual Review Meeting: सरकार को 3 लाख करोड़ रुपये तक का डिविडेंड देने की संभावना, पिछले साल 50 गुना ज्यादा
- Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर एक सप्ताह से खड़ा है अमेरिकी वायुसेना का विमान
- पंजाब में बिगड़ा माहौल, नेशनल हाईवे पर धुंआधार फायरिंग
- ‘सबको दो-दो मुट्ठी चावल लाना है’, सरकारी अधिकारी ने कर्मचारियों को जारी किया अजीबोगरीब आदेश, जानिए क्या है पूरा माजरा…
- Rajasthan News: गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की निष्पक्षता पर उठाए सवाल