रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम में लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हेली एम्बुलेंस ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। तभी हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी और हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हेली एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में एक महिला श्रद्धालु को एयर रेस्क्यू करने पहुंची संजीवनी हेली एंबुलेंस को तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने समय रहते स्थिति को भांपा और मुख्य हेलीपैड से पहले सुरक्षित समतल स्थान पर सफल लैंडिंग कर सभी को सुरक्षित बचाया। हेली में AIIMS ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम (डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ) भी मौजूद थी। सभी सुरक्षित हैं। घटना की तकनीकी जांच DGCA द्वारा की जाएगी।

READ MORE : Uttarakhand Weather : पर्वतीय क्षेत्रों में छा सकते हैं बादल, बिजली चमकने और अंधड़ चलने की संभावना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्तूबर 2024 को एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी का शुभारंभ किया था। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेली सेवा का प्रारंभ किया गया था।

देखें VIDEO :-