प्रयागराज. एक ऐसा हादसा जिसने हर माता-पिता को झकझोर कर रख दिया है. जहां स्कूल में बच्चे को पढ़ना, खेलना और मुस्कुराना चाहिए था, वहीं से उसकी जिंदगी की आखिरी सांसें निकल गईं.
मामला प्रयागराज के एक निजी स्कूल का है, जहां नर्सरी में पढ़ने वाले साढ़े 3 साल के बच्चे की टीचर की मार से मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को थप्पड़ मारा, जिससे उसका सिर क्लासरूम की बेंच से टकरा गया. चोट इतनी गंभीर थी कि उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: ‘ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड का’, सपा ने डिप्टी सीएम पर की अभद्र टिप्पणी, कहा- अपना रिपोर्ट सार्वजनिक करें
मासूम के बड़े भाई ने रोते हुए बताया, “उसने सिर्फ स्कूल जाना शुरू किया था, क्या पता था कि स्कूल से वापस नहीं आएगा.”
घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शिक्षा विभाग भी मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: शिक्षक को भुगतान नहीं करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने DIOS कार्यालय की कुर्की का दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें