अमृतसर। मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौत ने सभी को चौका दिया है। पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है, जिससे शराब की अवैध बिक्री रुक सके।
27 लोगों की हुई मौत के बाद कार्रवाई करते हुए बीते दिन 1500 लीटर से ज्यादा देसी शराब जप्त की गई है, इस दौराब 13 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

खबर है कि थाना भिंडीसैदां थाने की पुलिस ने इलाके में रहने वाले पूरण सिंह और जस्सा सिंह को काबू कर उनके कब्जे से 600 लीटर लाहन और दो सौ बोतल देसी शराब बरामद की है। यह दोनों लम्बे समय से इस कार्य में लिप्त थे यह जानकारी भी समाने आई है।
इसी तरह थाने की पुलिस ने तुड़ गांव निवासी गुरप्रीत से 400 लीटर शराब चाटीविंड थाने की पुलिस ने भगतपुरा गांव निवासी इंद्रजीत से 75 बोतल अवैध शराब, तूड़ गांव निवासी सुखदेव से 300 लीटर शराब, इब्बनकलां गांव निवासी बलदेव सिंह से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपित बलदेव सिंह फरार हो गया।
थाना मजीठा की पुलिस ने भंगाली खुर्द गांव की मंजीत कौर को गिरफ्तार कर उससे 15 बोतल शराब, गालोवाली कुलियां गांव निवासी बंटी से आठ लीटर शराब पकड़ी। आपको बता दें कि इन सभी इलाकों में छापेमार कार्यवाही की गई थी। इस दौरान जब लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया और सभी हड़बड़ा गए थे।
- ट्रिपल मर्डर मामला : पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर एसपी का कड़ा एक्शन, टीआई और एएसआई सस्पेंड, इन थाना प्रभारियों का भी किया तबादला
- नेपाल हिंसा में फंसे छतरपुर के नागरिकों की चिंता: सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिया संज्ञान, भारत वापसी के प्रयास तेज
- कैमूर से बसपा का बिगुल, आकाश आनंद ने कहा, अब बिहार को बसपा की सरकार चाहिए
- CG News : नहर किनारे धमेले में मिला 8 दिन का नवजात शिशु, इलाके में मचा हड़कंप
- पंजाब में बाढ़ के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही, जनता ने संभाला मोर्चा : बसपा