मशहूर महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पर के साथ-साथ 5 अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है, कुल 6 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ज्योति पर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) 4 बार पाकिस्तान जा चुकी है. यही कारण है कि सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर अपनी नजर रख हुई थी. जब वो पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई थी, तभी से वो शक के घेरे में आ गई थी. उनका पूरा टूर यूट्यूबर के एक लोकल दोस्त ने स्पॉन्सर किया था. उनका घर हिसार के घोड़ा फार्म स्थित रोड पर है. उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

पूछताछ में ज्योति ने किए खुलासा

साल 2023 में वीज लगवाने के लिए ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी. इसे लेकर पुलिस को बताते हुए ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) ने कहा, वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए थे, फिर दोनों की बातें शुरू हो गईं. उसके बाद ही वो दो बार पाकिस्तान गई थीं. पाकिस्तान में अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई थी. ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) ने बताया कि भारत वापस लौटने के बाद व्हाटसएप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के जरिए वो उन लोगों के संपर्क में रहती थी. देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी थी. इतना ही नहीं पूछताछ में ज्योति ने बताया है कि वो पाकिस्तानी इंटेलीजेंस आप्रेटिव के संपर्क में भी हैं.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

इस नाम से है यूट्यूब चैनल

ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के यूट्यूब चैनल की बात करें तो ‘ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल विद’ के नाम से उनका चैनल है. जिसमें उनके 377K फोलोअर्स हैं.