Rohit Sharma Stand in Wankhede Stadium: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को एक और ऐतिहासिक सम्मान मिला है। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में अब एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखा गया है। बीते शुक्रवार इसके उद्घाटन के दौरान रोहित की पत्नी रितिका सजदेह अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख सकीं और मंच पर उनकी आंखें भर आईं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘मुंबई चा राजा’ के नाम पर बना स्टैंड

बता दें कि शुक्रवार 16 मई को आयोजित एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MCA प्रमुख अमोल काळे, वरिष्ठ नेता शरद पवार और क्रिकेट के कई दिग्गज मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के नाम पर भी एक स्टैंड और एक विशेष लॉन्ज का उद्घाटन किया गया।

परिवार की मौजूदगी, भावुक पल कैमरे में हुआ कैद

स्टैंड उद्घाटन के वक्त रोहित शर्मा के माता-पिता और उनकी पत्नी रितिका सजदेह मंच पर मौजूद थे। खास बात ये रही कि रोहित ने खुद उद्घाटन न करते हुए अपने माता-पिता को आगे किया और उन्हें स्टैंड का फीता काटने का मौका दिया। इस दौरान उनकी वाइफ रितिका सजदेह की आंखें नम हो गई थीं।

देखें VIDEO

जानिए सम्मान पाकर रोहित ने क्या कहा?

स्टैंड का उद्घाटन होने के बाद रोहित शर्मा ने फैंस के साथ अपने दिल की बात शेयर की। रोहित ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके नाम पर इस स्टेडियम में स्टैंड होगा। वानखेड़े एक आइकॉनिक स्टेडियम है, जहां उन्होंने कई यादगार पल बिताए हैं। रोहित ने आगे कहा कि ये दिन उनके लिए और भी खास है क्योंकि उनके माता-पिता, भाई और पत्नी यहां मौजूद हैं। उन्होंने रोहित के लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम भी यहीं है और वह अब इसी मैदान पर उनके साथ प्रैक्टिस करेंगे।

दो ICC ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई थी, हालांकि दोनों मौकों पर टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

अब रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उनके खेल, नेतृत्व और योगदान को सम्मान देने के लिए MCA का यह कदम पूरे क्रिकेट जगत में सराहा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H