बांसवाड़ा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बेणेश्वर धाम पहुंचे. वे सबसे पहले मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जिसके बाद लोकसभा चुनाव में डूंगरपुर-बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा और उदयपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रघुवीरसिंह मीणा के समर्थन में जनसभा कर रहे है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को ही बेणेश्वर पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी की प्रदेश में यह एकमात्र सभा होगी. इसके बाद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के खरगोन रवाना हो जाएंगे.
माना जा रहा है कि प्रदेश में नरेंद्र मोदी के प्रभाव को कम करने और उन्हें काउंटर करने के लिए ठीक उनकी यात्रा के अगले दिन मेवाड़ में ही राहुल गांधी का दौरा तय हुआ है. ऐसे में यह मेवाड़ के इतिहास में पहली बार होगा जब 2 दिन में प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे होंगे.
29 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक दोनों पार्टियों के बड़े नेता प्रदेश की इन 13 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. 27 अप्रैल को प्रचार का अंतिम दिन है.
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Dungarpur, Rajasthan. #MyVoteForCongress https://t.co/uYqRQwi1wA
— Congress (@INCIndia) April 23, 2019