दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने एक फिर से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर दिया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में लगातार दूसरी बार वो कान्स में उतरी हैं. नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस में रेड कार्पेट पर कदम रखा था.

रेड कार्पेट पर छाई नैंसी

बता दें कि लाइट ब्लू गाउन में नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) का खूबसूरत अंदाज काफी वायरल हो रहा है. ये ड्रेस उन्होंने खुद से डिजाइन किया था. इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी. गाउन के स्ट्रक्चर्ड डिजाइन के साथ नीचे गुलाब के फूल बने हुए थे. जो नैंसी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट-मेकिंग ज्वेल पीस, नेल आर्ट और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन बना रखा था. सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड में उनका मेकअप हुआ था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) लगातार दूसरी बार रेड कार्पेट में उतरी हैं. अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जताते हुए नैंसी ने लिखा- “फिर से कान, फिर से रेड कार्पेट. कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा. उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ हैं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने अपना पहला डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने खुद से तैयार की हुई एक खूबसूरत गुलाबी गाउन में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अपने इस ड्रेस के बारे में जानकारी देते हुए नैंसी ने बताया था कि गाउन को बनाने में 30 दिन लगे, 1000 मीटर कपड़ा बना और इसका वजन 20 किलोग्राम से अधिक था.