देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है क एक देश, एक चुनाव” की बात करने वाली भाजपा, उत्तराखंड में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव तक नहीं करा पा रही है । ग्राम पंचायत छोटी नहीं बल्कि असली सरकार होती है।
सरकार संविधान का खुला उल्लंघन कर रही
यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान का खुला उल्लंघन कर रही है। चुनाव न होने से जहाँ गाँवों का विकास ठप है। वहीं आम लोगों को अपने छोटे-छोटे काम कराने के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। प्रदेश में गांवों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रचार जीवी सरकार केवल कागज़ों तक ही सीमित है।
READ MORE : ‘हर किसान होगा खुशहाल’, CM धामी ने ई-रूपी प्रणाली का किया शुभारंभ, कहा- पर्वतीय क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
कार्यकाल को बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायतों के कार्यकाल को बढ़ाने का कोई प्रावधान एक्ट में नहीं है, जिससे त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल एक दिन के लिए भी नहीं बढ़ाया जा सकता और सरकार अधिकतम छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त कर सकती है। लेकिन स्थिति ये है कि सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। सरकार इन संस्थाओं के अधिकारों को अर्थहीन कर रही है।
READ MORE : मौत का आखिरी सफरः खाईं में जा गिरी कार, 2 सगे भाइयों की चली गई जान, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
सरकार पंचायती राज व्यवस्था की शक्तियां छीनने और ग्रामीण संस्थाओं को अस्थिर करने का काम कर रही है। पंचायत कब होंगे.. कोई पता नहीं ।लोकतंत्र में जन प्रतिनिधित्व की सबसे छोटी इकाई के चुनावों के लिए सरकार अक्षम दिख रही है| भाजपा के शासन में जिस तरह पंचायती राज व्यवस्था में संविधान की अवहेलना एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था का दमन किया जा रहा है, उससे गांव की सरकार कभी सशक्त और सुदृढ़ नहीं हो सकती। ग्राम सभायें हमारी संस्कृति व समृद्धता की नींव है और इसके सशक्तीकरण का काम ‘पंचायती राज’ व्यवस्था के माध्यम से होता आया है लेकिन आज सरकार पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है जिसका हम मुखरता से विरोध करेंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें