Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोठ बिहारी गांव में शनिवार को घर के बाहर बने सेफ्टी टैंक की पट्टी अचानक टूट जाने से एक ही परिवार की तीन महिलाएं सास, बहू और 5 वर्षीय बच्ची गड्ढे में गिर गईं। गंदगी और मलबे में दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब तीनों महिलाएं टैंक के ऊपर बैठकर नहा रही थीं। अचानक पट्टी टूट गई और वे गड्ढे में समा गईं। सूचना पर पहुंची खंडार थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर खंडार अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान 55 वर्षीय पनसुरी देवी, उनकी बहू 30 वर्षीय पिंकी और पोती 5 वर्षीय रितिका के रूप में हुई है। परिजनों ने तीनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि सेफ्टी टैंक करीब 10 साल पुराना था और उसकी दीवारें काफी कमजोर हो चुकी थीं। टैंक के ऊपर शौचालय और बाथरूम भी बने हुए थे, जो हादसे के समय ढह गए और उनका मलबा गड्ढे में गिर गया। गड्ढा आधे से ज्यादा पानी और गंदगी से भरा था। ग्रामीणों ने किसी तरह फावड़े और तसली से मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतका पनसुरी देवी के बेटे प्रेमराज माली ने बताया कि घटना के वक्त वह पास ही काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज और चीखें सुनाई दीं। दौड़कर जब वह मौके पर पहुंचे, तो मां, भाभी और भतीजी कहीं नजर नहीं आईं। पूरा गड्ढा गंदगी और मलबे से भर चुका था। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया और रेस्क्यू शुरू किया।
पढ़ें ये खबरें
- इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
- मौत का मकानः अचानक भर-भराकर गिरी घर की दीवार, 1 साल की मासूम की गई जान, 2 गंभीर घायल
- राजधानी को मिलेगा नया स्वरूप: कल CM डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमिपूजन
- कॉल हिस्ट्री में छिपी है RPF आरक्षक रमा के सुसाइड का राज!
- मांगा लिफ्ट, मिली मौत: एंबुलेंस की खिड़की में सिर रखकर लेटा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़े परखच्चे