इटावा. किसी ने सही ही कहा है प्यार कभी भी और किसी से भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां 3 बच्चों की अपने ससुर पर दिल हार बैठी. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला अपने पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं घर में रखे लाखों के गहने और कैश लेकर भी गई है. पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही खोजने वालों को 20 हजार रुपए इनाम देने का भी ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें- धर्मनगरी में कुकर्मः खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचा परिवार, फिर कर्मचारी ने 5 साल की बच्ची से मिटाई हवस की भूख
बता दें कि पूरा मामला जिले के ऊसराहार थाना इलाके के एक गांव का है. जहां एक महिला अपने चाचा ससुर के साथ भाग गई. वह अपने साथ दो बेटियों को भी लेकर गई है. वह अपने बेटे को घर पर ही छोड़कर गई है. पीड़ित पति का आऱोप है कि घर में रखे गहने के साथ 50 हजार रुपए भी ले गई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- मौत का आखिरी सफरः खाईं में जा गिरी कार, 2 सगे भाइयों की चली गई जान, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
पीड़ित पति का कहना है कि जो उसकी पत्नी को खोजेगा उसे 20 हजार रुपए का इनाम देगा. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों को खोजने के लिए टीम जुट गई है. जल्दी ही दोनों को खोज लिया जाएगा. उसके बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें