MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 17 मई क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मंत्री विजय शाह के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज
कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। उनके बयान के बाद जहां एमपी में प्रदर्शन लगातार जारी है। दूसरी ओर अब बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया है। इस मामले को सुनवाई 26 मई को होगी। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह मामलाः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, सरकार को जारी किया नोटिस
सिविल जज भर्ती पर हटी रोक
मध्य प्रदेश में सिविल जज भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। HC ने भर्ती प्रक्रिया को 3 महीने के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने ये फैसला सुनाया। दरअसल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा दिनांक 17.11.2023 को विज्ञापन जारी करके व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खंड (प्रवेश स्तर) के 06 पद दिव्यांगों सहित कुल 138 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने CM डॉ मोहन यादव से पूछे सवाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने माँ अहिल्या बाई होल्कर की नगरी इंदौर, जो न्याय और सुशासन का प्रतीक है, से सरकार से पाँच गंभीर सवाल पूछे हैं। ये सवाल भारतीय सेना के सम्मान, पुलिस की कार्यप्रणाली, मंत्रियों के विवादित बयानों, और प्रेस की स्वतंत्रता से जुड़े हैं। पटवारी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री इन सवालों का जवाब देकर प्रदेश की जनता के साथ न्याय करें। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- MLA आरिफ मसूद ने नहीं गाया राष्ट्रगीत: BJP ने उठाए सवाल, कहा- वंदे मातरम की आवाज कानों तक गूंजी तो बोलती बंद हो गई
व्यापमं घोटाले में 11 आरोपी को सजा
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में शुक्रवार को भोपाल सीबीआई की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया। एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में फर्जी तरीके से सिलेक्ट होने वाले 11 आरोपियों को दोषी ठहराया गया। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने सभी को तीन-तीन साल जेल और 16-16 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी खबर
भाजपा नेता की गुंडागर्दी
मध्य प्रदेश में चाहे मामला बयान का हो, या फिर मारपीट का। हर मामले में भाजपा के मंत्री और नेता विपक्ष के निशाने पर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटास ग्राम का सामने आया हैं। जहां भाजपा के बड़े नेता एक दुकानदार से गुंडागर्दी और मारपीट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारत-पाक युद्धविराम पर एक और BJP विधायक का आया अजब बयान
मध्य प्रदेश में इन दिनों अजीबो-गरीब बयानबाजी का दौर चल रहा है। कभी मंत्री कर्नल सोफिया को ‘आतंकियों की बहन’ बताकर सेना के शॉर्ट का मखौल उड़ाता है। तो कभी डिप्टी सीएम सेना को पीएम मोदी के सामने नतमस्तक बताते हैं। वहीं अब एक और भाजपा नेता के सीजफायर पर दिए बयान से हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर
युवती से गैंगरेप
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 21 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपने दो दोस्तों की मदद से पहले युवती का एम्बुलेंस में अपहरण किया, फिर ओरछा मंदिर में जबरदस्ती शादी कर ली। इसके बाद वापस ग्वालियर लेकर आया और यहां लक्कड़खाना में एक खाली मकान में तीनों दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- यह मामला अलग हैः हिंदू युवक ने नाम बदलकर मुस्लिम युवती को फंसाया, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, थाने पहुंचा मामला
ट्रेन में बम की अफवाह
कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह के बाद पूरे रेल अमले और यात्रियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर करीब सवा घंटे तक रोका गया। जिसके बाद खंडवा आरपीएफ, जीआरपी और खंडवा कोतवाली पुलिस की टीम ने मिलकर पूरी ट्रेन की जांच की गई। पढ़ें पूरी खबर
दृश्यम फिल्म की तर्ज पर हत्या की वारदात
इंदौर जिले के खुडै़ल थाना क्षेत्र में दृश्यम फिल्म की तर्ज पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गोली मारकर हत्या के बाद शव जमीन में दफना दिया। आरोपी को डर था कि बारिश में शव ऊपर ना आ जाए इसलिए दो बदमाशों को गहरा गड्ढा खोदकर दोबारा शव दफनाने का सौदा कर लिया। पढ़ें पूरी खबर
खुलेआम गांजा पीते कैमरे में कैद हुई युवतियां
मध्य प्रदेश के इंदौर में युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसमें लड़कियां भी पीछे नहीं है, शहर से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवतियां गांजा पीते नजर आ रही हैं। वीडियो सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज का बताया जा रहा है। जहां देर रात युवतियां चिलम से गांजा पीते नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें