MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। प्रदेश में कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। कुछ जिलों में लू तो कुछ जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। आइए जानते है कैसा रहेगा आज का मौसम…

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर और गुना में लू चल सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और बुरहानपुर में हल्की बारिश, तेज आंधी चल सकती है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, MCU में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी, 22 मई से डीएलएड की परीक्षा, भोपाल में फिल्म प्रदर्शन, हज यात्रियों के लिए 24×7 कॉल सेंटर शुरू

शनिवार को भी मौसम के दो रंग देखने को मिले। प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर देखा गया। सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। छतरपुर के ही नौगांव में 44 डिग्री सेल्सियस रहा। टीकमगढ़-सीधी में 43.6 डिग्री, दमोह-सतना में 43.5 डिग्री, शिवपुरी-गुना में 43.2 डिग्री रहा।

वहीं सागर में 43 डिग्री, रीवा में 42.8 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री और रायसेन में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बैतूल में 17 मिमी यानी, आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। सिंगरौली, सीधी, विदिशा और गुना में भी बूंदाबांदी हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H