Realme GT 7 Series: Realme अपने दमदार स्मार्टफोन रियलमी जीटी 7 सीरीज को जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है. यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा और भारत में भी इनकी सेल शुरू होगी. कंपनी इस सीरीज में दो नए फोन – Realme GT 7 और Realme GT 7T लॉन्च करने जा रही है.
7000mAh बैटरी, मिनटों में होगी चार्ज (Realme GT 7 Series)
Realme ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है. कंपनी ने बताया है कि GT 7 सीरीज के फोन में जबरदस्त 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. इसके साथ 120W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा, जिससे फोन को सिर्फ 15 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज किया जा सकेगा.
Also Read This: बजाज-टाटा की सप्लायर कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज ला रही है 2,150 करोड़ रुपये का IPO, 21 मई से खुलेगा इश्यू

मिलेगा रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट (Realme GT 7 Series)
Realme GT 7 सीरीज के लिए Amazon India पर एक खास पेज भी तैयार किया गया है. यहां जानकारी दी गई है कि फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा. यानी आप इस फोन से दूसरे डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकेंगे.
Realme ने किया पोस्ट
दुनिया का पहला IceSense डिजाइन वाला फोन
Amazon पर दी गई जानकारी के मुताबिक, GT 7 सीरीज का फोन दुनिया का पहला Graphene Cover IceSense डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा. यह फोन काफी स्लिम और स्टाइलिश लुक में आएगा.
Also Read This: Google New Ai Feature: गूगल ने लॉन्च किया नया AI फीचर, अब स्मार्टफोन से ही मिलेगी रियल-टाइम हेल्प…
Realme GT 7T का डिजाइन आया सामने
कंपनी ने एक और पोस्ट में Realme GT 7T का डिजाइन भी दिखाया है. इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिलेगा. फोन के पीछे स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरे और एक LED फ्लैश लाइट दी गई होगी.
येलो लेदर टेक्स्चर में होगा खास वेरिएंट
Realme ने इस बार डिजाइन में नया प्रयोग किया है. GT 7 सीरीज में येलो कलर वेरिएंट मिलेगा, जो खास येलो लेदर टेक्स्चर के साथ आएगा. इसके अलावा फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा. येलो वेरिएंट में दो ब्लैक लाइनें भी दी जाएंगी, जो फोन को एक प्रीमियम लुक देंगी.
Also Read This: RBI Annual Review Meeting: सरकार को 3 लाख करोड़ रुपये तक का डिविडेंड देने की संभावना, पिछले साल 50 गुना ज्यादा
जल्द होगा पूरा खुलासा (Realme GT 7 Series)
अभी तक कंपनी ने सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले दिनों में इस सीरीज के बाकी स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट सामने आ सकते हैं.
अगर आप एक पावरफुल बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग वाला स्टाइलिश फोन तलाश रहे हैं, तो रियलमी जीटी 7 सीरीज का इंतजार करना बनता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें