Cardless cash withdrawal : जानें स्टेट बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक से बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के कैसे निकाले कैश
नई दिल्ली. हाल ही में SBI ने बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अब बिना कार्ड का इस्तेमाल किए YONO App की मदद से एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. SBI से पहले कई ऐसे प्राइवेट बैंक हैं जो बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देते हैं. इनमें तीन प्राइवेट बैंक जो एटीएम से बिना कार्ड कैश निकालने की सुविधा देते हैं वो हैं एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और HDFC बैंक. हालांकि इन सभी के तरीके अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इन सभी बैंकों से बिना कार्ड के कैसे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
Cardless cash withdrawal : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
SBI की इस नई सुविधा का नाम YONO Cash है. SBI के ग्राहक देशभर में स्थित SBI के किसी भी एटीएम से योनो कैश की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं.
YONO Cash की सहायता से ऐसे निकालें बिना कार्ड के पैसे
- योनो ऐप को डाउनलोड करें.
- योनो ऐप पर कैश निकालने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐप में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करें.
- ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल पर SMS से 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर आएगा
- इसके बाद SBI के एटीएम से 30 मिनट के अंदर कैश निकालें.
- एटीएम मशीन पर YONO कैश का ऑप्शन चुनें.
- एटीएम में 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर डालें.
ICICI बैंक
जिस व्यक्ति का आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग अकाउंट नहीं है वो व्यक्ति भी ICICI के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकता है. एटीएम से बिना कार्ड के पैसे निकालने के लिए पहले ICICI अकाउंट होल्डर को जिस भी व्यक्ति को कैश भेजना है उसे अपने नेटबैंकिंग पोर्टल से बेनिफिशयरी की तरह जोड़ना पड़ेगा. इसके बाद कुछ आसान से स्टेप्स को पूरा करने पर बेनिफिशयरी बिना कार्ड के ICICI बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.
- ICICI बैंक से कैश निकालने के लिए ICICI की नेट बैंकिंग के लिए लॉगइन करें.
- लॉगइन करने के बाद सेविंग अकाउंट में जाएं और उस व्यक्ति का नाम और उसका मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल के जरिये पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- इसके बाद ‘फंड ट्रांसफर’ ऑप्शन को क्लिक करें और कार्डलेस कैश विदड्रॉल ऑप्शन के तहत बेनिफिशियरी का नाम सिलेक्ट करके ट्रांसफर की जाने वाली राशि डालें.
- राशि भेजने के लिए आपके मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एसएमएस के जरिये चार अंकों का एक यूनिक कोड आएगा और इसी समय बेनिफिशियरी को भी उसके मोबाइल पर छह डिजिट का एक यूनिक कोड मिलेगा.
- आपको चार डिजिट का यह कोड बेनिफिशयरी को बताना होगा.
- इसके बाद, बेनिफिशियरी को आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में अपना मोबाइल नंबर, चार और छह अंकों का वेरिफिकेशन कोड और कुल राशि डालनी होगी.
अन्य जानकारी :
आप एक बार में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ 10 हजार रुपये, एक दिन में 20,000 रुपये और एक महीने में 25,000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकता है. पैसे भेजने पर हर बार 25 रुपये का चार्ज अकाउंट से कटता है, जिसमें टैक्स भी शामिल है. कार्डलेस कैश विदड्रॉल के दौरान पासकोड या अन्य जानकारी गलत डालने पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल ट्रांजैक्शन ब्लॉक हो जाएगा और राशि सेंडर के अकाउंट में लौट जाएगी. ट्रांजैक्शन और एसएमएस कोड अगले दिन की आधी रात तक के लिए वैध रहेगा.
Axis Bank
इंस्टा मनी ट्रांसफर ( IMT) एक इंटरनेट बैंकिंग सेवा है, जिसके जरिये आप एक्सिस बैंक के ग्राहक बेनिफिशियरी को पैसे भेज सकते हैं वह बेनिफिशयरी बिना किसी कार्ज के आसानी से एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकता है.
बिना डेबिट कार्ड करें कैश विद्ड्रॉल का तरीका :
- एक्सिस बैंक से पैसे भेजने के लिए एक्सिस बैंक की नेटबैंकिंग में लॉगइन करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस डालकर उसे रिजस्टर करें.
- अब जो राशि आपको दूसरे व्यक्ति को भेजनी हैं जो दर्ज करें. एक सेंडर कोड और प्रोसेस इनिशिएट करें.
- आईएमटी शुरू होने पर बेनिफिशियरी को sms के जरिए एक आईएमटी अमाउंट, एसएमएस कोड,आईएमटी आईडी और आईएमटी एक्सप्यारी डेट मिलेगी.
- एटीएम में बेनिफिशियरी आईएमटी ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद ‘विद्ड्रॉ आईएमटी’ को क्लिक करें और उन डिटेल्स को दर्ज करे जो उसे एसएमएस के जरिये उसके मोबाइल पर मिली है. सेंडर्स कोड, एसएमएस कोड और आईएमटी अमाउंट जैसी जानकारी के मैच करने बाद एटीएम मशीन से कैश निकल जाएगा.
HDFC बैंक
एचडीएफसी की इस सर्विस से आप किसी को भी पैस भेज सकते हैं और वो व्यक्ति कुछ आसान तरीकों से एचडीएफसी के एटीएम से कैश निकाल सकता है.
- इसके लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं यानि बेनिफिशियरी को HDFC की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा.
- बेनिफिशियरी को जोड़ने को लिए एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग के फंड ट्रांसफर पर क्लिक करें
- इसके बाद ‘ Add a Beneficiary’ पर क्लिक करें और बेनिफिशियरी का नाम और अन्य डिटेल्स भरकर ‘Continue’ पर क्लिक करें
- जानकारी दोबारा चेक करें और ‘Confirm’पर क्लिक करें.
- बेनिफिशियरी को जोड़ने के लिए ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करें
- इस प्रोसेस के 30 मिनट के बाद ही बेनिफिशियरी एक्टिव हो पाएगा.
- ऑथेंटिकेशन होने के बाद बेनेफिशयरी को एसएमएस के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी.
- बेनेफिशयरी को एचडीएफसी के एटीएम मशीन में ‘कार्डलेस कैश’ का ऑप्शन चुनना है.
- इसके बाद बेनिफिशयरी को एटीएम मशीन में अपना ओटीपी, मोबाईल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी.
- ये सभी जानकारी भरने के बाद बेनिफिशरी आसानी से बिना कार्ड के कैश निकाल पाएगा.
- 24 घंटे के समय में अधिकतम 7 लाभार्थियों को जोड़ा या हटाया जा सकता है.