Rajasthan News: जिले के शिव क्षेत्र के मणिहारी गांव में हाई टेंशन लाइन के खंभे लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देर रात प्रशासन और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच सहमति बनने के बाद थम गया। महिला को हिरासत में लेने के विरोध में शुरू हुआ यह आंदोलन देर रात करीब 1 बजे प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया।

महिला की गिरफ्तारी से भड़का मामला
शनिवार को पुलिस ने मणिहारी गांव में हाई टेंशन लाइन के कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक महिला सहित चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया था। इस कार्रवाई के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने थाने का घेराव किया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक की मांग थी कि हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए और मुआवजे की मांग को लेकर उचित कार्रवाई हो।
देर रात बनी सहमति
रविवार को प्रशासन और ग्रामीणों के बीच देर रात तक वार्ता चली, जिसमें एडीएम, एएसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। वार्ता के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों को बिना कानूनी कार्रवाई के रिहा किया जाएगा और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
वायरल हुआ घटनास्थल का वीडियो
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला अपने परिवार के साथ मुआवजे की मांग को लेकर हाई टेंशन लाइन का काम रुकवाने गई थी। इस दौरान पुलिस और एसडीएम से उसकी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन के आश्वासन के बाद विधायक ने महापड़ाव को स्थगित करने की घोषणा की गई।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Three Players : BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की, पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों को मिला स्थान
- Rajasthan Politics: भजनलाल शर्मा को कांग्रेस विधायक ने बताया ‘कलयुग का भगवान’, कहा – जो आपने किया वो कोई नहीं कर सकता
- मौत ने बरपाया कहरः शादी से लौट रहे थे 4 युवक, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि घर पहुंची 3 की लाश
- Cyber Fraud के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: म्यूल अकाउंट्स से 4.16 करोड़ का किया ट्रांजेक्शन, 10 शातिर ठग गिरफ्तार…
- मणिपुर में उग्रवादी नेटवर्क पर करारा प्रहार : जबरन वसूली करने वाले गिरोहों के अबतक 350 से अधिक सदस्य गिरफ्तार; विवाद सुलझाने के नाम पर करते थे उगाही