Rajasthan News: जिले के शिव क्षेत्र के मणिहारी गांव में हाई टेंशन लाइन के खंभे लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देर रात प्रशासन और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच सहमति बनने के बाद थम गया। महिला को हिरासत में लेने के विरोध में शुरू हुआ यह आंदोलन देर रात करीब 1 बजे प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया।

महिला की गिरफ्तारी से भड़का मामला
शनिवार को पुलिस ने मणिहारी गांव में हाई टेंशन लाइन के कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक महिला सहित चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया था। इस कार्रवाई के विरोध में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने थाने का घेराव किया और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक की मांग थी कि हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए और मुआवजे की मांग को लेकर उचित कार्रवाई हो।
देर रात बनी सहमति
रविवार को प्रशासन और ग्रामीणों के बीच देर रात तक वार्ता चली, जिसमें एडीएम, एएसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। वार्ता के बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों को बिना कानूनी कार्रवाई के रिहा किया जाएगा और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
वायरल हुआ घटनास्थल का वीडियो
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला अपने परिवार के साथ मुआवजे की मांग को लेकर हाई टेंशन लाइन का काम रुकवाने गई थी। इस दौरान पुलिस और एसडीएम से उसकी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन के आश्वासन के बाद विधायक ने महापड़ाव को स्थगित करने की घोषणा की गई।
पढ़ें ये खबरें
- महागठबंधन में नहीं बन रही बात, कांग्रेस और राजद के बीच बढ़ा तनाव, तेजस्वी-राहुल की टली मुलाकात, जानें लालू ने किसको किसको बांटे टिकट
- Rajasthan News: गहलोत का शाह पर पलटवार, बोले- 7 लाख करोड़ के निवेश का कोई सबूत नहीं, सरकार बताए जमीन पर क्या उतरा है
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून बाय-बाय, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक!… जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
- MP से मानसून की विदाई, लेकिन हल्की बारिश का रहेगा दौर: हवा का रुख बदलने से रातें हुई ठंड, इन शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे
- Birthday Special: विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आज मना रहे हैं अपना 37वां जन्मदिन, करियर में रचे कई कीर्तिमान, भारत से है बेहद खास कनेक्शन