भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद पंजाब में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इसके तहत बॉर्डर से जुड़े इलाकों में भी बस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. हालांकि बस सेवा शुरू हो चुकी है, लेकिन लोगों के मन में भय होने के कारण बसें अभी भी खाली नजर आ रही हैं.
जानकारी के अनुसार जम्मू रूट की बस सेवा पुनः चालू कर दी गई है, जिससे यात्रियों को राहत मिली है. इसी क्रम में जम्मू की तरफ जाने वाली प्राइवेट बसें भी पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही हैं, लेकिन कुछ प्राइवेट संचालकों ने रात की बस सेवा में कमी की है.
Also Read This: कार का फटा टायर, जवानों के काफिले से गाड़ी जा भिड़ी गाड़ी…

रात की बसें खाली
यात्रियों में इतना भय व्याप्त है कि वे बॉर्डर की तरफ जाने वाली बसों में रात के समय सफर करने से बच रहे हैं. यही कारण है कि अधिकांश बसों की सीटें खाली हैं और बस संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस कारण कुछ संचालकों ने अभी भी रात की बस सेवा शुरू नहीं की है.
Also Read This: जालंधर के दर्जनों इलाकों में आज बिजली कटौती, कई घंटे ठप रहेगी सप्लाई…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें