Jyoti Malhotra Spying Case: ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पर हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी जासूसी जांच में संलिप्त होने का संदेह है. प्रियंका ने पाकिस्तान के करतारपुर साहिब कॉरिडोर की वैध यात्रा की पुष्टि की है. परिवार ने जांच में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. अभी प्रियंका पर कोई आरोप नहीं लगे हैं, लेकिन वह जांच में गवाह के रूप में देखी जा रही हैं.
Jyoti Malhotra Spying Case: भुवनेश्वर. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद, ओडिशा के पुरी की यूट्यूबर और छात्रा प्रियंका सेनापति जांच के दायरे में आ गई हैं. प्रियंका के परिवार ने पुष्टि की है कि वह केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं.
पत्रकारों से बातचीत में प्रियंका के पिता राजकिशोर सेनापति ने बताया कि सितंबर 2024 में ओडिशा यात्रा के दौरान मल्होत्रा और प्रियंका के बीच मुलाकात हुई थी. शनिवार को स्थानीय पुलिस ने इसी संबंध में परिवार से संपर्क किया. उन्होंने बताया, “मेरी बेटी ने यूट्यूब के माध्यम से ज्योति से दोस्ती की थी और वह एक दोस्त के रूप में पुरी के विभिन्न स्थानों पर उसके साथ गई थी. यह एक पेशेवर रिश्ता था. हमें उसकी कथित जासूसी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.”
Also Read This: पेड़ से लटका मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस…

‘ट्रैवल विद जो‘ नामक लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉग चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार में पाकिस्तान को संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक है.
Jyoti Malhotra Spying Case. पिछले वर्ष पुरी यात्रा के दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर (श्रीमंदिर) जाने की मल्होत्रा की सुरक्षा फुटेज भी सामने आई है. पुरी पुलिस के सहयोग से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने यात्रा के दौरान उसकी गतिविधियों और संपर्कों की जानकारी जुटाने के लिए प्रियंका से पूछताछ की है.
Also Read This: Orissa High Court: 19 मई से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां, अहम मामलों की सुनवाई के लिए होगी विशेष बेंच…
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका तीन से चार महीने पहले कंटेंट क्रिएशन के उद्देश्य से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब कॉरिडोर गई थीं. उनके पिता ने पुष्टि की कि वह वैध दस्तावेजों के साथ और एक अन्य व्यक्ति के साथ यात्रा पर गई थीं. उन्होंने कहा, “कई यूट्यूबर इसी तरह वीडियो बनाने के लिए यात्रा करते हैं. मेरी बेटी पहले श्रीलंका भी परिवार के साथ जा चुकी है. वह एक छात्रा है और उसे ज्योति की कथित जासूसी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर उसे पता होता, तो वह कभी संपर्क में नहीं रहती.”

सोशल मीडिया पर दिए गए अपने बयान में प्रियंका ने स्पष्ट किया कि उन्हें मल्होत्रा की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी. उन्होंने लिखा, “ज्योति सिर्फ एक दोस्त थी, जिससे मेरी मुलाकात कंटेंट क्रिएशन के माध्यम से हुई थी. उसकी गिरफ्तारी की खबर से मैं स्तब्ध हूं. मैं अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही हूं और भविष्य में भी करती रहूंगी.”
Jyoti Malhotra Spying Case. फिलहाल प्रियंका सेनापति के खिलाफ कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन वह इस मामले की जांच में एक संभावित गवाह या रुचिकर व्यक्ति के रूप में निगरानी में हैं. यह मामला डिजिटल क्रिएटर नेटवर्क की कमजोरियों और प्रभावशाली प्लेटफॉर्म्स के सीमा पार संभावित दुरुपयोग को उजागर करता है.
Also Read This: 21 मई को राजभवन के बाहर विरोध रैली करेगी बीजेडी, उच्च शिक्षा में 27% ओबीसी आरक्षण की करेगी मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें